बजरंग कॉलोनी में समन्वय देवालय की स्थापना, शिव, राम दरबार, राधा कृष्ण व दुर्गा जी की भव्य प्रतिमा विराजेंगीं
झांसी। संजय दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने बताया की परम पूज्य गुरुदेव भगवान श्री सत्यमित्रानंद गिरि की प्रेरणा से बजरंग कॉलोनी में समन्वय देवालय की स्थापना की गई है। इसमें शिव दरबार, राम दरबार, राधा कृष्ण एवं दुर्गा जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में 21 जनवरी को कलश यात्रा, 22 . जनवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, 23 जनवरी को बेदी व मंडप पूजन और 24 जनवरी को अग्नि स्थापना एवं हवन प्रारंभ होगा। हवन सुबह 8ः00 बजे से 11ः30 तक और सांय सत्र में 3 से 5 बजे तक चलेगा जो प्रतिदिन 30 जनवरी तक होगा।
उन्होंने बताया कि 24 से 030 जनवरी तक वृंदावन से पधारे श्री हरवंश दास जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत की रस धारा बहेगी। प्रतिदिन संत जनों और विशिष्ट जनों का आगमन इस कार्यक्रम में होगा। उन्होंने बताया कि हरिवंश दास जी संतों के विशेष कृपा पात्र हैं जो अलग और अनूठे अंदाज में प्रसंग का वर्णन करते हैं अभी इनकी आयु मात्र 18 वर्ष है। इसी तरह यज्ञ करने वाले आचार्य ब्रह्मानंद और ललित कुमार मिश्रा भी अपनी 31 ब्राह्मण की टोली सहित बनारस से पधारे हैं जो विशेष विद्वान हैं। मीडिया के माध्यम से राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने सभी झांसी बासियों से अपील की है कि इस आयोजन का हिस्सा बनें और पुण्य लाभ अर्जित करें ।
इस अवसर पर विशेष रूप से अनिल खरे, अरविन्द कुमार नगाईच, यशवन्त दुबे, श्रयान्श दुबे, अवेध निरंजन, डा0 पंकज सौनकिया, डा0 प्रभात चौरसिया, रागिनी नगाइच, राधा दुबे, डा0 साकेत चौरसिया, विकास गोयल, अन्नू गोयल, डा0 मुकुट निरंजन, डा0 विशाल गोयल, विष्णु यादव (पार्षद), संजू गुप्ता, गोलू रायकवार आदि उपस्थित रहे।