झांसी। गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कृषि उत्पादन आयुक्त लखनऊ को लिखे पत्र में बताया कि जनपद में विगत ८-१० दिन से मुख्त: १६ अपै्रल को बेमोसम बारिश, ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में कटी पड़ी व खड़ी हुई फसलों की अत्यधिक रूप से क्षति हुई है। कहीं-कहीं किसानों की मुखत: चना, राई व गेहूं की फसलें आंधी, पानी, ओलावृष्टि में ४० प्रतिशत से अधिक क्षति हुई हैं क्योंकि खेतों में पानी भर गया, दाना झड़ गया, बिखर गया, फसलें पूरी तरह खेतों में बिछ गयीं। विधायक ने किसानों के खेतों में तैयार खड़ी, बिछी, बिखरी फसलों के नुकसान का वास्तविक आंकलन के लिए जिला दैवीय आपदा प्रबन्धन समिति जिसमें राजस्व, कृषि व बीमा कम्पनी के अधिकारी सहित मौके पर हों से सर्वे कराने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के किसानों के द्वारा व्यक्तिगत अलग-अलग प्रार्थना पत्र, आवेदन पत्र, शिकायत पत्र, बीमा क्लेम हेतु प्राप्त लिखित आवेदन पर भी तत्काल मौके पर परीक्षण किया जाए, जिसमें जिन-जिन किसानों के केसीसी से प्रीमियम काटा गया है उन किसानों के फसलों के हुये नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा में हो सके। अत: जनपद झांसी में विगत १६ अपै्रल को ओलावृष्टि बेमौसम बारिश व आंधी से किसानों की गेहूं, चना, राई की फसलो का व्यापक नुकसान की भरपाई हेतु तत्काल सम्बन्धित अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी किये जाने की मांग की है।