• सात पर्सनल आईडी से बना रहा था टिकिट, कम्प्यूटर बरामद
    झांसी। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 सारिका मोहन के निर्देशन में अशोक कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 स्टेशन पोस्ट के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, आरक्षक बीसी अनुरागी, अब्दुल आरिफ , ओमवीर सिंह, अरूण सिंह राठौर, लोकेन्द्र सिंह व सीआईबी के आरक्षक दीपक कुमार रेलवे के टिकटों की अवैध कालाबाजारी की चेकिंग एवं धरपकड़ अभियान केदौरान गत दिवस अमित साइबर कैफे गौतम हॉस्पीटल के सामने हंसारी नामक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान पर अमित गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी छनियापुरा झांसी थाना कोतवाली रेलवे के ई यात्रा टिकटों का पर्सनल यूजर आईडी पर अवैध रूप से कारोबार करता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वयं को आईआरसीटीसी का प्राधिकृत एजेन्ट बताया।
    छापे के दौरान प्रतिष्ठान पर सात पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से 02 अदद आगामी कीमत 9265 रुपए व 21 अदद पिछली यात्रा टिकिट कीमत 25530 रुपए (कुल 23 अदद टिकट कुल कीमत 34795 रुपए) के मिले। जांच में पाया गया कि आरोपी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के अपने खातों से 01 जनवरी 2018 से अब तक का कुल ट्रांजेक्शन टिकिट लेनदेन 6,76,827 रुपए (छ: लाख छेहत्तर हजार आठ सौ सत्ताईस रूपये) का पाया गया। मौके पर बरामद सभी ई टिकट प्रिंट आउट, बैंक स्टेटमेंट एवं उनके बनाने में प्रयोग किए गए कंप्यूटर को जप्त किया गया। इस दौरान उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर मौके की कार्यवाही कर थाना रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।