उरई। जिला क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी डीसीए जालौन द्वारा आयोजित जेसीसीएल जूनियर क्रिकेट चैंपियन लीग का सीजन 1 के तीसरे दिन के मैच का शुभारंभ भाजपा उपाध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर ओरैया ने बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बना कर ऑल आउट हो गई , इटावा की ओर से गेंदबाज शिव शर्मा ने 6 ओवर में 3 मेडेन 4 रन, और 3 विकेट लिए, जाबाज में बल्लेबाजी करने उतरी इटावा ने 9.2 ओवर में 61 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया, जिसमें जीत ने 25 रन और सूर्यांश 13, पवित्र ने 13 बनाए।
मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्यामबाबू, टूर्नामेंट कनवीनर विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव हरेंद्र विक्रम सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, राजकुमार ओमवीर, कमल सैनी, रिक्की सिंह, उपस्थित रहे।