टीटीई व सुरक्षा कर्मी असहाय नजर आया, रिजर्वेशन टिकट बेकार गये

झांसी। उमरे के झांसी मंडल के छतरपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात डॉ अंबेडकर नगर से चल कर प्रयागराज जा रही कामख्या एक्सप्रेस के इकनामी कोच के गेट नहीं खुलने पर प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने हंगामा किया और गेट को धक्का लातें मार-मारकर खोलने का प्रयास किया। गेट खुलवाने में टीटीई व रेलवे पुलिस भी असहाय नजर आई और ट्रेन रवाना हो गई। इससे कई यात्री यात्रा करने से वंचित रह गए। इनका छतरपुर से प्रयागराज तक का आरक्षण था।

यात्रियों ने टीटीई से इकॉनमी कोच के गेट खुलवाने को कहा। इस पर टीटीई बोले- मेरी ड्यूटी एसी कोच में है और यहां जिसका रिजर्वेशन है, वह कोच में आ गए हैं। इस पर यात्री भड़क गए। हंगामा बढ़ने पर टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुले और ट्रेन रवाना हो गई।

डॉक्टर अंबेडकर नगर से चलकर प्रयागराज जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस शुक्रवार रात करीब 12.03 बजे छतरपुर स्टेशन पर रुकी। इस दौरान प्लेटफार्म पर खड़े प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले दर्जनों यात्री जिनमें  जनरल टिकट और रिज़र्वेशन पर यात्रा करने वाले भी शामिल थे ने ट्रेन के थर्ड एसी इकॉनमी कोच M-4 में चढ़ने का प्रयास किया मगर दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर यात्रियों ने शोर मचाते हुए अंदर मौजूद यात्रियों से दरवाजा खोलने का अनुरोध किया, किंतु जब दरवाजा नहीं खुला तो यात्रियों ने दरवाजा पर धक्का मारे, कुछ युवकों ने कोच के गेट को लात मारीं, किंतु गेट नहीं खुला।

इस दौरान इकॉमनी कोच के बगल वाले कोच A-1 में मौजूद टीटीई से बगल वाले कोच के गेट खुलवाने की मांग की। इसके बाद टीटीई ने यह कह कर टालने का प्रयास किया की वह कुछ नहीं कर सकता। इस पर एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक टीटीई से गेट खुलवाने की बात कहता है। मगर टीटीई उसकी मदद करने से मना कर देता है। टीटीई ने युवक से कहा- उनकी ड्यूटी A-1 कोच में है, जिसके यात्री अंदर आ चुके हैं। वह कुछ नहीं कर सकता। यात्रियों के हंगामा को देखते हुए मौके पर ट्रेन में तैनात एक सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंच गया। टीटीई ने सुरक्षा कर्मी से गेट खुलवाने को कहा। इस पर सुरक्षा कर्मी का कहना था कहां से खुलवा दें, जब हम ही बाहर खड़े हैं। वह लोग अंदर जाने नहीं दे रहे।

जब सुरक्षाकर्मी ने A-1 कोच से जाकर दूसरे कोच का गेट खोलने की बात कही तो टीटीई ने मना कर दिया। हालांकि बाद में टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुले और ट्रेन रवाना हो गई। हंगामा का वीडियो एक यात्री ने बनाकर वायरल कर दिया। ट्रेन के जाने पर वह परिवार व्यवस्था को कोसते हुए हताश-निराश दिखे जिन्होंने रिजर्वेशन करवा रखा था।