एनसीआरईएस द्वारा कर्मचारियों को परेशानी से निराकरण की मांग

झांसी। एनसीआरईएस शाखा नं. 1 की प्रबंध कार्यकारिणी की सभा केंद्रीय अध्यक्ष वीजी गौतम की उपस्थिति मे मंडल कार्यालय में हुई जिसमें पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि मंडलीय चिकित्सालय में दोपहर के बाद भर्ती मरीजों की जांचें उसी दिन नहीं होने से कर्मचरियों में अत्याधिक रोष व्याप्त हो रहा है ।

इस सम्बंध मे मंडल अघ्यक्ष श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों खून की नियमित जांचें तुरंत नहीं होती हैं और उन मरीजों को अगले दिन तक रुकना पड़ता हैं जिससे मरीजों को चिकित्सा में असुविधा होती है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे चिकित्सालय में सभी सुविधा एवं आधुनिक मशीनों के होने के बाद भी कर्मचारियों और उनके परिवार को इतनी असुविधा हो रही हैं ये अत्यंत निंदनीय हैं और इसका तत्काल प्रभाव से निराकरण होना चाहिए ।

इस दौरान मंडल सचिव रामकुमार सिंह ने कहा कि इस सम्बन्ध कई बार CMS को अवगत कराया जा चुका हैं और स्थाई वार्ता तंत्र के DRM सेशन व पत्राचार के माध्यम से मांग की जा चुकी है। मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन यह बहुत खेद का विषय हैं कि अभी तक रेलवे चिकित्सालय, झांसी प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश होने के बाद भी इसको लागू नहीं किया जा रहा हैं । मंडल सचिव ने  बताया कि अगर जांच की प्रक्रिया दो शिफ्टों में कराई जाएगी तो भर्ती मरीजों को इलाज में सुविधा होगी । मंडल सचिव ने खेद व्यक्त करते हुये प्रशासन से माॅग की है कि इस प्रकार की अनियमित्ताओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाये व इस सम्बंध मे उचित दिशा निर्देश जारी किये जाये ।

इस दौरान अशोक कुमार त्रिपाठी, महेंद्र सेन, संतोष तिवारी, अरुण कुमार त्रिवेदी, प्रसनजीत विश्वास, गौरव श्रीवास्तव/कोषाध्यक्ष, आशीष कन्नौजिया, कुमारी सुनीता झा, दीपा सिंह, मालती गौतम, दीपक शर्मा, फैजान उल्लाह खान आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार विवेक चड्ढा ने व्यक्त किया ।