Oplus_131072

झांसी। परिवार में लंबे समय बाद बेटी के जन्म की खुशियों पर एक हादसे ने ग्रहण लगा दिया। बच्ची के दादा अपने भाई के साथ बेटे की ससुराल में मिठाई बांट कर लौट रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र मे ग्राम आरी निवासी मेहरबान सिंह के छोटे बेटे नरेंद्र की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। इससे परिवार में खुशी का माहौल था। इसी खुशी में दादा बने 55 साल के मेहरबान सिंह अपने बड़े भाई 67 वर्षीय हरदास सिंह के साथ सोमवार को मोटरसाइकिल से बेटे की ससुराल मोंठ थाना क्षेत्र के गांव टोड़ी में मिठाई बांटने गए थे। मिठाई बांटकर देर शाम दोनों वहां से लौटते समय हरदास के पुत्र की ससुराल हरपाल पुर जा रहे थे। जैसे ही दोनों पूंछ थाना क्षेत्र में हरपाल पुर नेहरू नगर के पास पहुंचे तभी हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मेहराब की मौके पर मौत हो गई और इसके भाई हरदास की हालत गंभीर। हरदास को पुलिस ने उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है।