झांसी। कॉमर्शियल विभाग के कुछ कर्मचारियों (टिकिट चैकिंग व बुकिंग) ने एनसीआरईएस छोड़ कर एनसीआरएमयू के मंडल उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी के साथ मंडल कार्यालय में आकर मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान एवं मंडल सचिव आरएन यादव की उपस्थिति में यूनियन में अपनी आस्था जताई एवं सदस्यता ग्रहण की। इनमें एनसीआरईएस के यूथ विंग के पदाधिकारी अक्षत त्रिपाठी व एक सप्ताह पूर्व ही एनसीआरईएस में शामिल हुए विनोद कुमार एवं रजनीश भी रहे। एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य कर्मचारी एसए अली, मुदस्सर खान, अमित गुप्ता, रूपेंद्र कुमार, नरेश यादव शामिल रहे। सभी का मंडल मंत्री आरएन यादव ने स्वागत किया। इस अवसर पर मो0 शकील, पीके स्याल, मनोज जाट, पवन झारखडिय़ा आदि उपस्थित रहे ।