झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह व महिला आरक्षक कविता कोपाले को गश्त के दौरान प्लेटफ ार्म संख्या 07 पर 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में बैठी दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता कविता पुत्री रामकिशुन निषाद निवासी ग्राम पथरा थाना खोराबाद जिला गोरखपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि वह अपने घरवालों से नाराज होकर घर से भाग कर झांसी स्टेशन पर आ गयी है, अब उसे डर लग रहा है। इस लड़की को प्रभ् ाारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी के सदस्य रेखा आर्या, श्वेता वर्मा, ललित कुमार की सुपुर्दगी में उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह ने दे दिया।











