• कई के मार्ग परिवर्तित, आंशिक निरस्तीकरण, व रेग्यूलेशन
    झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि रायरू स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण विभिन्न गाडिय़ों का पूर्ण निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण एवं रेग्यूलेशन किया जा रहा है। इसके तहत जिन गाडिय़ों का पूर्ण निरस्तीकरण किया जा हा है उनमें सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 12807 विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 से 29 मई तक, 12808 हजरत निजामुद्दीन- विशाखापट्नम एक्सप्रेस 20 से 31 मई तक। 12645 एर्णाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 18व 25 मई। 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्णाकुलम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 21 व 28 मई। 12803 विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
    (सप्ताह में दो दिन) 17 से 27 मई तक, 12804 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) 19 से 29 मई, 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 21, 28 मई, 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
    23, 30 मई, 12643 तिरुवतंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन (साप्ताहिक) 21, 28 मई, 12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवतंतपुरम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 24, 31 मई, 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन (साप्ताहिक) 17, 24 मई, 12782 हजरत निजामुद्दीन-मैसूर (साप्ताहिक) 20, 27 मई, 22125 नागपुर-अमृतसर (साप्ताहिक) 18, 25 मई, 22126 अमृतसर-नागपुर (साप्ताहिक) 20, 27 मई, 19325 इन्दौर-अमृतसर (सप्ताह में दो दिन) 17 से 28 मई तक, 19326 अमृतसर-इन्दौर (सप्ताह में दो दिन) 18 से 29 मई तक, 14623 छिन्दवाड़ा-दिल्ली सरांय रोहिल्ला (प्रतिदिन) 19 से 31 मई तक, 14624 दिल्ली सरांय रोहिल्ला-छिन्दवाड़ा (प्रतिदिन) 18 से 30 मई तक, 11111 ग्वालियर-बलरामपुर (साप्ताहिक) 22, 29 मई, 11112 बलरामपुर-ग्वालियर (साप्ताहिक) 23, 30 मई, 51881 ग्वालियर-आगरा कैंट (प्रतिदिन) 01 से 30 मई तक, 51882 आगरा कैंट-ग्वालियर (प्रतिदिन) 02 से 31 मई तक शामिल हैं।
    जिन गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन किया गया है उनमें 15045 गोरखपुर-ओखा गाड़ी कानपुर सेंट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी कानपुर सेंट्रल-उरई-झांसी 23 व 30 मई को। 15046 ओखा-गोरखपुर गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर झांसी-उरई-कानपुर सेंट्रल होकर 19 व 26 मई को जाएगी। 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर अपने निर्धारित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर झांसी-उरई-कानपुर सेंट्रल होकर 17 व 24 मई को जाएगी। 19054 मुजफ्फरपुर- सूरत गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-उरई-झांसी होकर 19 व 26 मई को जाएगी।
    जिन गाडिय़ों का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है उनमें 12177 हावड़ा-मथुरा जं. तक ग्वालियर-मथुरा जं. मध्य निरस्त, ग्वालियर स्टेशन पर आंशिक निरस्त 17, 24 मई, 12178 मथुरा जं-हावड़ा से मथुरा जं-ग्वालियर के मध्य निरस्त, ग्वालियर में आंशिक निरस्त 20, 27 मई, 12279 झांसी-नई दिल्ली तक झांसी-आगरा कैंट के मध्य निरस्त, आगरा कैंट आंशिक निरस्त 18 से 30 मई तक, 12280 नई दिल्ली-झांसी तक आगरा कैंट-झांसी के मध्य निरस्त, आगरा कैंट पर आंशिक निरस्त 18 से 30 मई तक रहेगी। रेग्यूलेशन-गाड़ी सं 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम (प्रतिदिन) 40 मिनट के लिए धौलपुर-रायरू में रेग्यूलेट की जायेगी। 11078 जम्मू तवी-पुणे (प्रतिदिन) 50 मिनट के लिए आगरा कैंट-रायरू में रेग्यूलेट की जायेगी। 51832 आगरा कैंट-झांसी पैसेंजर (प्रतिदिन) 80 मिनट के लिए आगरा कैंट-रायरू में रेग्यूलेट की जायेगी। 12161 लोकमान्य तिलक ट-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस 75 मिनट के लिए झांसी-रायरू रेग्यूलेट की जायेगी।