श्री रामनवमी पर निकलेगी दिव्य, भव्य, विशाल श्री राम जन्म पालना शोभा यात्रा
झांसी। भगवान श्रीराम जन्मोत्सव (रामनवमी) पर बुंदेलखंड की परम्परा अनुसार झांसी में अनूठी भव्य दिव्य विशाल श्री राम जन्म पालना शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें बुआ रूपी बहनें पकवान की डलिया लेकर गाजे-बाजे के साथ अपने बाल स्वरूप भगवान श्री राम के पालना को लेकर शामिल होंगी।
झांसी ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर सभागार में श्री राम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा समिति व सिद्धेश्वर मंदिर ट्रस्ट राष्ट्र सेवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त वात्सल्य भक्ति भाव से भरी यात्रा की जानकारी महानगर धर्माचार्य व मुख्य संयोजक आचार्य हरिओम पाठक एवं समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को श्री रामनवमी पर्व पर श्री राम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर से शाम 5:00 बजे निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ सांसद अनुराग शर्मा करेंगे।
इस शोभा यात्रा में सबसे आगे 151 महिलाएं (भगवान की मानद बुआ) अपने अपने सर पर डलिया रखकर पालना गीत गाते हुए चलेंगीं। डलिया में विविध प्रकार के पकवान आदि की पोटली रखी होगी। महिलाओं की टोली के बाद घोड़े पर राजा महाराजा के स्वरूप व धार्मिक धुन बजाते हुए बैंड बाजे, डीजे एवं दो घोड़े की रथ पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की लगभग 15 झांकियां विराजमान रहेगी। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सजे हुए पालना में श्री राम जी का विग्रह आकर्षण का केंद्र रहेगा।
शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों एवं बाजारों से होती हुई पसरठ स्थित प्राचीन श्री रघुनाथ जी के मंदिर में विराम करेगी जहां पर श्री राम जी का छप्पन भोग प्रसादी एवं महा आरती की जाएगी एवं प्रसाद वितरण होगा। sahujagran.com ने श्रद्धालुओं से यात्रा का आनंद उठाने का अनुरोध किया है। पत्रकार वार्ता में समिति के पुरुषोत्तम स्वामी, पियूष रावत, रवीश त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, मुकेश अग्रवाल, जयदीप खरे, पुरुकेश अमरिया, मयंक श्रीवास्तव पार्षद, योगेश नामदेव, मनोज पाठक आदि उपस्थित रहे।