राजीनामा न करने पर दी जा रही धमकियां
झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष व सहकार भारती के विभाग संयोजक अंचल अरजरिया ने अपने ऊपर हुए प्राण घातक हमला का षड्यंत्र का आरोप पुलिस पर लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि फरार चल रहे नामजद आरोपियों को पुलिस का खुला संरक्षण है, इसलिए आरोपी खुलेआम घूम रहे और उन्हें लगातार धमकियां देते हुए कहा जा रहा है कि राजीनामा नहीं किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे।
शनिवार को मीडिया से रू-ब-रू राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष, सहकार भारती के विभाग संयोजक ने अपने ऊपर हुए हमले में पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव एवं डीजीपी सहित कई बड़े अफसरों को झांसी में तैनात एक बड़े अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी। जिसकी जांच चल रही है। इस जांच से वह पुलिस अधिकारी खुन्नस लिए बैठे है। उन्होंने अपने ऊपर हुए प्राण घातक हमला का आरोपियों को पुलिस का खुला संरक्षण होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ हमला हुआ और लूट की घटना भी हुई लेकिन पुलिस ने लूट की घटना दर्ज करने से इनकार कर दिया था। साथ ही लगातार आरोपी खुलेआम घूम रहे है पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही जबकि आरोपी लगातार कुछ लोगों को उनके घर भेज कर राजीनामा कराने का दबाव बना रही है, राजीनामा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उन पर हमला पूर्व सुनियोजित था। उन्होंने पुलिस ओर आरोपियों के सीडीआर आदि की भी जांच की मांग की है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एवं अपनी एवं परिवार की सुरक्षा की मांग की इसके आगे कोई भी घटना घटित होती है तो उसके लिए अधिकारीगण जिम्मेदार होंगे। फिलहाल अंचल अपने घर में ही इलाज करा कर स्वस्थ्य लाभ ले रहे हैं।