बीना स्टेशन के बाद कोच में हुई छेड़खानी से मचा बवाल
झांसी । शिरडी – कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में फौजी ने युवती के साथ छेड़खानी करने से कोच में हंगामा मच गया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आरोपी फौजी को जीआरपी ने कोच से उतार कर हिरासत में ले लिया। युवती की तहरीर पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिरडी से चलकर कालका जाने वाली ट्रेन नम्बर 22455 कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर बी-2 की सीट नम्बर 15 पर फौजी दीपेन्द्र सिंह भुसावल से नई दिल्ली के लिये यात्रा कर रहा था । उसी कोच में तीन लड़कियों का ग्रुप भी सवार था। आरोप है कि भोपाल से निकलने के बाद बीना स्टेशन के करीब फौजी एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसका विरोध करने पर फौजी अभद्रता करने लगा।
युवती से छेड़छाड़ पर कोच में हंगामा मच गया। इसकी शिकायत युवती ने कोच में तैनात टीटीई से की। इस पर घटनाक्रम की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद गाड़ी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने संबंधित कोच को अटैण्ड किया। जहां युवती ने फौजी के विरुद्ध लिखित शिकायत की। जीआरपी ने फौजी को कोच से उतारकर हिरासत में ले लिया। जीआरपी ने बताया कि घटनाक्रम मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन क्षेत्र का है। युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच के लिये बीना जीआरपी को स्थानांतरण कर दिया है।