• अभिनव फैंशन के पकड़े भी जले
    झांसी। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में मानिक चौक गुसाईपुरा स्थित मंगल कृष्णा कॉपलेक्स के दूसरी मंजिल पर बने प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लपटों ने गोदाम में रखी प्लास्टिक को स्वाहा कर दिया। आग को बुझाने में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करना पड़ी। समय रहते आग को बुझा दिए जाने से निकटवर्ती बैंक व अन्य दुकानें चपेट में आने से बच गयीं।
    मसीहागंज सीपरी बाजार निवासी बिरमानन्द पुत्र चन्दीराम बिरमा प्लास्टिक कम्पनी की एजेन्सी लिये है। जिसका गोदाम मानिक चौक के गुसाईपुरा स्थित मंगल कृष्णा कॉपलेक्समें एचडीएफसी बैंक के ऊपरी मंजिल पर है। उक्त गोदाम में लाखों रुपयों कीमत के प्लास्टिक के सामान रखा था। मंगलवार अवकास होने के कारण कल गोदाम आदि बन्द रहे। आज सबेरे क्षेत्रवासियों ने कॉपलेक्स से धुआं व ऊपरी मंजिल पर स्थित बिरमा प्लास्टिक के गोदाम से आग की लपटें देख कर सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। जानकारी होते ही दमकल कर्मी पानी से भरा वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार दुकान की शटर खोली और आग पर पानी की बौछार करना शुरू की। आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि बैंक की दीवार व आसपास की दुकानों की दीवारों में दरार आ गई। आग बुझाने में एक के बाद एक दमकल की तीन गाडिय़ों का उपयोग किया गया। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लोगों ने भी काफी सहयोग किया। चूंकि मंगल कृष्ण कॉपलेक्स तक पहुंचने के लिए सकरा रास्ता है, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग सुबह के समय लगी और उस समय दुकाने बन्द रहती है, अगर यही आग दिन में लगी होती तो मौके तक दमकल की गाड़ी पहुंचने में परेशानी होने के साथ ही काफी समय लग जाता। आग लगने के कारण स्पष्ट नही हो सका। इस आग में बिरमा प्लास्टिक एवं अभिनव फैंशन के रेडीमेड कपड़ों का काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।