Oplus_16908288

14 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खुद खंगाले तो लापता का सुराग लगा

झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दतिया गेट बाहर से 19 जून को लापता युवक की तलाश के लिए परिजन कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने तलाशना तो दूर, रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की, लेकिन परिणाम शून्य रहा। परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने स्तर से 14 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खुद खंगाले तो युवक का सुराग लगा। शुक्रवार रात उन्हें पता चला कि सीपरी बाजार पुलिस को रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला था। देर रात मोर्चरी पहुंचकर बड़े भाई ने उसकी शिनाख्त की।

दरअसल, दतिया गेट बाहर शारदा का बगीचा क्षेत्र निवासी ललित कुशवाहा का 19 वर्षीय छोटा भाई जतिन कुशवाहा 19 जून की सुबह करीब 7:30 बजे हाफ पैंट और टी-शर्ट में घर से बिना कुछ बताए निकल गया था। काफी देर बाद न लौटने पर परिजनों ने तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वह अपना मोबाइल घर पर छोड़ गया था। ललित ने बताया कि भाई का पता लगाने के लिए वह कोतवाली पहुंचा, जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र मांगा। 20 जून को वह थाने पहुंचा तो पता चला कि गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई है। उसका आरोप है कि उसने थानेदार से शिकायत दर्ज करने की बात कही तो एक पुलिसकर्मी ने अभद्रता की और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। दोबारा से उससे गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र लिखवाया गया, फिर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

पुलिस की उपेक्षा पर परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने स्तर से लापता की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वह सीपरी बाजार के खालसा कॉलेज की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद शुक्रवार रात परिजनों ने सीपरी बाजार थाने में संपर्क किया, जहां से पता चला कि चमनगंज चौकी क्षेत्र के न्यू रायगंज टंडन गार्डन के पीछे 19 जून की सुबह 11 बजे अज्ञात युवक का रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला था। इस पर परिजन सीधे मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी पहुंचे, जहां अज्ञात के रूप में रखे शव की शिनाख्त जतिन के रूप में की।

जतिन का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। जतिन किन परिस्थितियों का शिकार हुआ स्पष्ट नहीं हो पाया है। जतिन ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह अब बी-फार्मा करना चाहता था। पढ़ाई के साथ वो मेडिकल स्टोर पर काम करता था।