• घातक रसायन सहित ढक्कन, बोतलें, बारकोड भारी मात्रा में बरामद
    झांसी। अंतर प्रांतीय शराब माफियाओं व उनके गुर्गोंद्वारा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा का लाभ उठा कर अवैध/मिलावटी शराब का कारोबार कर बारे-न्यारे कर शौकीनों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के निर्देशन में झांसी पुलिस ने मौत के इन सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है। स्वॉट प्रभारी विजय पाण्डेय और कोतवाल संजय सिंह ने छापा मार कर तीन शराब माफियाओं को दबोच कर मिलावटी शराब बनाने का घातक रसायन (ओपी) चालीस लीटर, अलग-अलग ब्राण्ड की शराब की बोतलों के दो लाख आठ हजार ढक्कन, देशी शराब के 774 खाली क्वाटर, 77 हजार बारकोड व देशी शराब के बीस हजार पीकेआई ब्राण्ड रैपर, विदेशी शराब की 12 खाली बोतल, विविध ब्राण्डों के भरे हुए नब्बे क्वाटर बरामद कर झांसी में अवैध/मिलावटी शराब के कारोबार का भण्डाफोड़ कर दिया।
    पुलिस टीम ने अवैध शराब के कारोबारी ताराचन्द्र राय निवासी सिमराहा को एक प्लास्टिक की बोरी सहित दबोच लिया। तलाशी लेने पर बोरी में भारी मात्रा में दिलसे ब्राण्ड के खाली पउए मिले। उसकी निशानदेही पर टीम ने आधी रात के वक्त मैरी तिराहे के पास एक मकान में छापा मार कर मकान मालिक मनोज कुशवाहा निवासी बड़ागांव गेट बाहर व रवि राय निवासी तालपुरा को गिरफ्तार कर लिया जबकि आकाश राय निवासी देवरी कलरउ थाना सेंदरी निबाड़ी मप्र, प्रदीप ओमहरे राय निवासी कोतवाली के सामने कस्तूरी होटल वाली गली भाग निकले। छापे में मकान में मिलावटी शराब बनाने का घातक रसायन (ओपी) चालीस लीटर, अलग-अलग ब्राण्ड की शराब की बोतलों के दो लाख आठ हजार ढक्कन, देशी शराब के 774 खाली क्वाटर, 77 हजार बारकोड व देशी शराब के बीस हजार पीकेआई ब्राण्ड रैपर, विदेशी शराब की 12 खाली बोतल, विविध ब्राण्डों के भरे हुए नब्बे क्वाटर रखे मिले।
    पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कई वर्षों से ओपी से मिलावटी शराब बना कर बिक्री करता है। इस कारोबार में प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग काम तय है। गिरोह के तार मध्य प्रदेश में भी जुड़े हुए हैं। वहां इनके साथी जीवन राय, रामू राय निवासी देवरी कलरउ थाना सेंदरी निबाड़ी मप्र आदि हैं। जिनके बारे में मप्र पुलिस को बता दिया गया है। एसएसपी डा0 ओपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश लम्बे समय से ओपी कैमिकल से मिलावटी शराब बना कर शौकीनों की जिन्दगी से खिलबाड़ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पड़ताल कर रही है कि गिरोह कहां से नकली ढक्कन, खाली बोतलें आदि एकत्र कर रहा था और मिलावटी शराब के खरीददार कौन हैं। एसएसपी ने पुलिस पार्टी की पीठ थपथपाते हुए दस हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।