सभी समपार फाटकों का पूर्ण विद्युतिकरण

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झांसी मंडल ने संरक्षा और सतत ऊर्जा उपयोग की दिशा में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। मंडल के सभी 263 समपार फाटकों पर अब शत-प्रतिशत विद्युतिकरण (100% Electrification) कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इस महत्त्वपूर्ण पहल से न केवल रात्रिकालीन दृश्यता बढ़ी है, बल्कि सड़क उपयोगकर्ताओं एवं गेटमैन – जो इन फाटकों पर ड्यूटी पर तैनात रहते हैं – को भी कार्य करने में अब बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा प्राप्त हो रही है। समपार फाटक पर उचित प्रकाश की उपलब्धता से गेटमैन द्वारा ट्रेन संचालन के समय फाटक खोलने/बंद करने, सिग्नलिंग फ्लैग का प्रयोग एवं अन्य प्रक्रियाएं अधिक सटीक व सुरक्षित रूप से संपन्न हो रही हैं।

गेट परिसर में पर्याप्त रोशनी रहने से रात्रि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा खतरे की संभावना भी न्यूनतम हो गई है। यह पहल, गेटमैन के कार्य-परिस्थितियों को मानव-केंद्रित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है।

विद्युतिकरण की स्थिति इस प्रकार है:

* 84 समपार फाटक – सौर ऊर्जा (Solar Power)
* 45 फाटक – स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड (SEB)
* 23 फाटक – रेलवे की AT सप्लाई (Auxiliary Transformer)
* 04 फाटक -स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड (SEB) +AT
* 79 फाटक – सोलर + SEB संयुक्त व्यवस्था
* 14 फाटक – सोलर + AT सप्लाई
* 14 फाटक – सोलर + SEB + AT सप्लाई (त्रिस्तरीय व्यवस्था)

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा:

रेल संरक्षा केवल यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे फ्रंटलाइन स्टाफ जैसे गेटमैन की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। समपार फाटकों पर प्रकाश व्यवस्था की यह परियोजना, झांसी मंडल की इसी सोच और समर्पण का प्रमाण है।” झांसी मंडल सतत विकास, संरक्षा और कर्मचारी कल्याण की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है।