झांसी। एनसीआरएमयू की द्वार सभा ट्रेन लाईटिंग कार्यालय के द्वार पर मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान की अध्यक्षता में हुई। सभा को संबोधित करते हुए आरपीएफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अब्दुल सगीर ने कहा कि लैम्प पैनल की देखरेख में ईसीसी सोसायटी 1913 में 12 सदस्यों एवं तीन हजार रुपये की पूंजी से शुरू होकर आज एक लाख 47 हजार से अधिक सदस्यों एवं चार हजार करोड़ रुपये से अधिक वार्षिक टर्न ओवर तक पहुंची है। इसके पीछे लाल झंडे की यूनियनों का भ्रष्टाचार मुक्त कुशल प्रबंधन का ही हाथ है इसीलिए आरपीएफ एसोसिएशन ने रेल कर्मचारियों की पूंजी की सुरक्षा और देखरेख विश्वसनीय हाथों में सौंपने के लिये लैम्प पैनल का समर्थन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग एक फर्जी पत्र दिखा कर आरपीएफ एसोसिएशन के समर्थन का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, किन्तु साथी किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार में न आयें और लैम्प पैनल का समर्थन करें।
इस दौरान एनसीआरएमयू नेता पवन झारखडिय़ा ने कहा कि सोसायटी में जमा मजदूरों की मेहनत की कमाई के धन पर कुछ लोगों की नीयत खराब हो रही है और वे लोग मजदूर साथियों को झूठी बातों और झूठे वायदे करके बरगला कर सोसायटी पर कब्जा कर पैसा हड़पना चाहते हैं। वक्ताओं ने शेयर धारकों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग सोसायटी के एटीएम लगवाने की बात कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर जिनके पास बैंकों के एटीएम कार्ड हैं वो एटीएम के जरिये धोखाधड़ी द्वारा खाते से पैसे निकाले जाने की आये दिन होने वाली घटनाओं की वजह से अपने एटीएम कार्ड बंद करवा रहे हैं। आज की तारीख में एटीएम में पैसा सुरक्षित नहीं ये सब समझ चुके हैं। दूसरी ओर यदि एटीएम लगवाये भी जायें तो उनके लिये भारी भरकम सिक्योरिटी जमा करना होती है और कई किस्म का खर्चा एटीएम लगाने पर बढ़ जाता है और इस पर होने वाले अतिरिक्त खर्च का बोझ कर्मचारियों को ही वहन करना पड़ेगा और फिर ब्याज दर भी बढ़ेगी इसलिए झूठे वायदों से सावधान रहें। सभा में एससी/एसटी एसोसिएशन के मंगल नाथ, मो0 शकील, नीरज उपाध्याय, मनोज जाट, अशोक त्रिपाठी, सुनील पाल, अमर सिंह, आरसी आजाद, जगदीश सेन, पुनीत गुप्ता, अशोक शाक्या, अनिरुद्ध यादव, लालता साहू, प्रेमचंद्र अग्रवाल, प्रमोद माहौर, अख्तर खान, हेमेंद्र सिंह, दीपक शिंदे, मोहम्मद शरिफ, ओपी शर्मा, नीरज त्रिपाठी, कृष्ण पाल, लोकेश शुक्ला, रामचरन आदि उपस्थित रहे।