झांसी। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में हजरयाना स्थित राय भवन पर वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमारी राय के मुख्य आतिथ्य एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता क्रांतिकारी कवि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं विख्यात फिल्मी गीतकार इंदीवर राय के जन्मदिन धूमधाम से मनाया एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय धनीराम राय की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन हुआ एवं फिल्मी गीतकार इंदीवर के देशभक्ति के गाने गाकर उनको याद किया।
इस दौरान “मेरे देश की धरती सोना उगले हीरे मोती”, “मैं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं”, “देते हैं भगवान को धोखा इंसान को क्या छोड़ेंगे”, “कसमे वादे प्यार बफा बादे है बातों का क्या”, “चंदन सा बदन चंचल चितवन धीरे से तेरा यह मुस्कान”, “होठों से छू लो मेरा गीत अमर कर दो”, “दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा एक भले मानुष को अमानस बना कर छोड़ा” आदि गीत गाये। 1945 किराएदार कर दे मकान खाली कविता लिखकर अंग्रेजों को भगाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर रामेश्वर राय, अंकित राय, लक्ष्मी राय, प्राची राय, तान्या राय, राधा राय, कपिल राय, आनंद राय, शैलेंद्र राय, गौतम राय, यश राय, संस्कार राय आदि उपस्थित रहे।













