लड़की ने सिपाही से पूछा- ये वर्दी तुम्हें किसलिए दी गई?

प्रयागराज। नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में सो रही छात्रा से ट्रेन में आन ड्यूटी GRP के सिपाही ने छेड़खानी कर दी तो वह उसकी हरकतों से वह जाग गई। लड़की ने डांटकर सिपाही को खुद से दूर किया और साहस का परिचय देते हुए रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर दी।
छात्रा की फटकार व शिकायत करने से सिपाही हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। इतना ही नहीं अपने किए पर लड़की से माफी मांगते हुए रोने लगा। बोला- माफ कर दो, मेरी नौकरी चली जाएगी। लड़की ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया। यह पूरी घटना 14 अगस्त की है, लेकिन वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
शिकायत और वीडियो के आधार पर SP जीआरपी प्रशांत वर्मा ने आरोपी सिपाही आशीष गुप्ता को सस्पेंड कर दिया। पीड़िता प्रतियोगी छात्रा है। वह दिल्ली में अपने अफसर रिश्तेदार के यहां गई थी। 14 अगस्त की रात वह प्रयागराज एक्सप्रेस में S-9 स्लीपर कोच में यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान वह अपनी सीट पर सो गई थी। रात करीब 1.45 बजे इटावा से कानपुर के बीच ट्रेन में ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल आशीष गुप्ता आया।
लड़की को सोता देखकर वह उसके पास गया और बैड टच करने लगा। जब लड़की को कॉन्स्टेबल की हरकतों का एहसास हुआ तो वह चौंककर उठ गई। लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए सिपाही को खुद से दूर किया। ट्रेन के डिब्बे में मौजूद अन्य यात्रियों ने भी लड़की का सपोर्ट किया।
लड़की ने हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर सिपाही की शिकायत की। शिकायत होते ही आरोपी घबरा गया और माफी मांगने लगा। घटना से जुड़ा 51 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें लड़की कह रही है- तुम्हें सिक्योरिटी के लिए रखा गया है तो ऐसे करोगे? कोई लड़की सो रही है तो उसे आकर छुओगे? ये वर्दी तुम्हें किसलिए दी गई? ऐसे सिक्योरिटी करोगे? इस पर सिपाही हाथ जोड़कर कहता है- माफ कर दो, मेरी नौकरी चली जाएगी। लड़की जब वीडियो बनाती है तो सिपाही हाथ जोड़ते हुए खुद को छिपाने लगता है।
युवती ने तहरीर देने से इनकार किया
इस मामले में GRP इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने कहा-प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद युवती को महिला सिपाहियों के साथ रोका गया। उन्होंने तहरीर देने से इनकार कर दिया था। बातचीत में इतना बताया कि वह प्रयागराज में पढ़ाई कर रही है। सिपाही की करतूत बताने के बाद युवती चली गई। वीडियो और ऑनलाइन शिकायत के आधार पर आरोपी सिपाही को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।