नई दिल्ली। डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में देश भर के बड़े चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं बड़े व्यापारिक संगठनों के नेताओं का राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन, एक राष्ट्र – एक चुनाव, विषय पर सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री एम एल सी अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू सहित देश के एवं उत्तर प्रदेश के बड़े नेता सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित रहे, सम्मेलन में देश भर से 500 बड़े व्यापारी नेताओं में सहभागिता की। सभी नेताओं से शिष्टाचार भेंट कर व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की।













