झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर गोरामछिया पर शव रखकर जाम लगा कर पथराव करते हुए सरकारी व प्राइवेट वाहनों में तोडफ़ोड़ करना पद्रर्शनकारियों को महंगा साबित हो गया। पुलिस ने सौ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई को बंदी बना लिया।
दरअसल, गोरामछिया खदान में ब्लास्ट से दो ग्रामीणों की मौत प्रकरण में गत दिवस उग्र प्रदर्शन किया गया था। इस प्रकरण में गांव के लोगों ने कानपुर हाईवे पर गोरामछिया स्थित पेट्रोल पम्प के पास हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन किय था। बड़ागांव थाना में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारी रवि शंकर, देवेन्द्र निवासीगण धानी चिरगांव, राहुल तिवारी निवासी छपरा, कामता प्रसाद, पुष्पेन्द्र निवासीगण काली पहाड़ी थाना करैरा, दिलीप अहिरवार निवासी मझपटिया, सुरेन्द्र कुमार निवासी कु हर्रा थाना मोंठ, दीपक निवासी बचावली, मनीष कुशवाहा निवासी छपरा व तकरीबन १०० व्यक्तियों ने एक राय होकर घातक हथियारों से लैस सड़क पर जाम लगाया। जब जाम लगाने से मना किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए पुलिस पर पथराव कर सरकारी कार्य में बाधा डाली तथा सरकारी व प्राइवेट वाहनों को छतिग्रस्त किया। जिससे अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और कार्यवाही करते हुए कई आरोपियों को बना लिया।