झांसी। झांसी में रेलवे ट्रेक मशीन डिपो में आयोजित समारोह में उमरे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर (पीसीई) इलाहाबाद शरद मेहता ने आज आधुनिक सुविधाओं युक्त नवीन रेस्ट कोच का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि इस कोच के उपलब्ध हो जाने पर कार्य स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें कोच में ही आराम करने, खाना आदि की व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी। यह कोच संरक्षा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर सीनियर डीएमई कार्डिनेशन राजेश श्रीवास्तव सहित इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व प्रमुख मुख्य इंजीनियर द्वारा ट्रेक मशीन डिपो का निरीक्षण किया और जानकारियां लेकर दिशा-निर्देश दिए। समारोह में भाग लेने के बाद पीसीई झांसी स्टेशन से हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस के इंजन मेंं सवार होकर फुटप्लेट निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। वह झांसी से बीना तक का फुट प्लेट निरीक्षण करेंगे। उनके साथ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी रहे।