• आधा शरीर मिट्टी में, आधा बाहर सड़ रह था
    झांसी। जनपद के थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम चंदार में उस समय हड़कम्प मच गया जब खेत की मिटटी में एक युवती का शव आधा मिटटी के अंदर व आधा बाहर दिखाई दिया। शव से निकल रही दुर्गन्ध से स्पष्ट था कि कई दिन पूर्व उसकी हत्या कर शव को दफनाने का असफल प्रयास किया गया।
    दरअसल, शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदारी में एक खेत से ग्रामीणों को असहनीय दुर्गन्ध आती महसूस हुई। शंका के चलते ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो वहां खेत की मिटटी के बाहर एक युवती का आधा शव निकला दिखाई दिया। उससे ही दुर्गन्ध निकल रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मिटटी में दबे शव को बाहर निकलवाया। नीला कुर्ता व पजामा पहने तकरीबन २५ वर्षीया युवती का शव था। मृतका की जीभ बाहर निकली थी। शव की स्थिति देखने से स्पष्ट था कि कई दिन पूर्व उस युवती की गला दबा कर हत्या की गयी और साक्ष्य मिटाने के उददेश्य से हत्यारों ने शव को खेत में दफनाने का असफल प्रयास किया। जल्दबाजी में शव का आधा हिस्सा मिटटी के बाहर रह गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की भी कोशिश की, परन्तु सफलता नही मिली। जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।