झांसी। विद्युत लोकोशेड झांसी में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेंस यूनियन टीआरएस शाखा के तत्वावधान में लगभग ५०० कर्मचारियों ने सीनियर डीईई(टीआरएस)मंयक शांडिल्य की मजदूर विरोधी व्यक्ति के खिलाफ इकत्र होकर जोरदार नारेबाजी के साथ डीईई (टीआरएस) का घ्ज्ञेराव किया। यूनियन ने तीन माह पूर्व ३१ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया था जिसमें शेड प्रशासन ने कोई कार्यवाही न करते हुये की गई वार्ता की कार्यवृत भी प्रदान नहीं की बल्कि कई कर्मचारियों को बदले की भावना से चार्जशीट देकर दण्ड देने का घिनौना खेल, खेल रही है जिससे शेड के सभी कर्मचारी आक्रोश में है। शाखा सचिव का. डीके खरे ने हुंकार भरते हुय डीईई(टीआरएस) अभिषेक सिंह से कहा कि कल तक यदि कार्यवृत जारी नहीं किया जाता है तो हमारा आंदोलन परसों से निरंतर जारी रहेगा। जिसके तह प्रतिदिन नारेबाजी पोस्टरबाजी, वॉल राइटिंग खुला पत्र जारी करना, मास लीव और अन्तत: धरना का आयोजन किया जायेगा। आंदोलन मे का० मो. शकील ने कहा कि शेड के अधिकारी यदि बाज नहीं आये तो पूरे मण्डल स्तर पर आंदोलनात्मक कार्यवाही की जायेगी। आज के मोर्चा में मुख्य रूप से का. केके मिश्रा, कॉ. बीके दास, निर्मल सिंह, जेबी खरे, शिवनाथ, सलीम, सिद्घार्थ सहारिया, छोटेराजा, सौरभ झां, सत्येन्द्र, सुरेन्द्र, कमलेश शर्मा, संजू मीना, अखिल चंदेले, महेश कुशवाहा आदि उपिस्थत रहे। आभार कॉ. केके मिश्रा ने किया।