झांसी। उमरे के झांसी मण्डल में बांदा में खैरार स्टेशन के समीप गिट्टी भरने रेलवे साइडिंग में जा रही मालगाड़ी का एक बॉक्स आज दोपहर पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाराहत ट्रेन की मदद से कोच को पटरी पर चढ़ाया गया। इस घटना के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ।
आज दोपहर करीब 1.20 बजे घटित इस घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि झांसी मण्डल रेलवे के बांदा सेक्शन में खैरार स्टेशन के समीप खाली मालगाड़ी गिट्टी लोड होने के लिये साइडिंग में जा रही थी। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिये पटरी से उतर गये। मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे व उन्होंने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इस पर मौके पर पहुंची दुर्घटना राहत ट्रेन की मदद से करीब पौन दो घण्टे में दुर्घटनाग्रस्त बॉक्स को पटरी पर चढ़ाया गया। यह घटना रेलवे साइडिंग में होने के कारण ट्रेन के यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त बाक्स को 3.15 बजे पटरी पर चढ़ा दिया गया था।