झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12448/12447 निजामुद्दीन-मानिकपुर यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से वातानुकुलित 3-टियर का एक कोच लगाया जाएगा। इसके तहत 12448 निजामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस में 01 से 31 अक्टूबर तक एवं 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 02 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक वातानुकुलित 3-टियर का एक कोच लगाया जाएगा।