झांसी। जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में एक मासूम चीख भी नहीं सका और मौत ने झपटटा मार कर परिजनों को विलखते छोड़ दिया। दरअसल, ग्राम अम्बरगढ़ मोंठ निवासी नीतू पत्नी दीपक का मायका बड़ागांव के ग्रामपाली में है। नीतू अपने डेढ़ वर्षीय पराग व चिराग को साथ में लेकर रक्षा बन्धन पर्व पर मायके ग्राम पाली आई थी। तब से वह अपने मायके में थी। आज उसके मायके में ट्रैक्टर-ट्राली से सामान उतारा जा रहा था, इसी दौरान उसका मासूम पुत्र पराग खेलते हुए ट्रैक्टर-ट्राली के पास पहुंच गया। जिसकी जानकारी न होने के कारण चालक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर आगे बढ़ाया और वहां खेल रहा मासूम पराग ट्रैक्टर-ट्राली के पहिया से कुचल कर मौत के आगोश में सो गया। घटना होते देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए मासूम बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।