झांसी। उमरे महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिये ड्राइंग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 8 सितम्बर को ड्राइंग व 15 सितम्बर को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 10:30 से 12:30 बजे तक किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्गो में प्रथम ग्रुप 7 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप 9 से 11 वर्ष तथा तृतीय ग्रुप 11 से 13 वर्ष में किया जाना है। प्रतियोगी की आयु 31 अगस्त से निर्धारित की जायेगी।
प्रतियोगिता का विषय प्रत्येक आयु वर्ग के लिये प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व घोषित किया जायेगा। प्रतियोगिता के लिये ड्राइंग शीट व कॉपी प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध कराई जायेगी। प्रतियोगी को अन्य सामग्री जैसे अपना हार्ड बोर्ड, राइटिंग पैड, पेन्सिल, कलर-ब्रश, पेन स्वयं लाने होंगे। प्रतियोगता में भाग लेने के लिये फार्म सम्बन्धित कल्याण निरीक्षक से अथवा डीआरएम ऑफिस में स्थित महिला कल्याण संगठन के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता फार्म पूर्ण रूप से भरकर डिपो इंचार्ज के फारवर्ड करना है तथा उसे साथ बच्चे का आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र अथवा स्कूल द्वारा जारी आईडेण्टी कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न किया जाना है। जिन प्रतियोगियों ने अपने फार्म जमा नहीं किये हैं वह अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म प्रतियोगिता स्थल पर जमा कर सकते हैं। मण्डल में प्रतियोगिता स्थलों को तय कर दिया गया है। इसमें झांसी में बेतबा क्लब रेलवे ऑफिसर कॉलोनी में ड्राइंग व निबन्ध प्रतियोगिता, ग्वालियर में एसएसई सीएण्डडब्ल्यू मीटिंग हॉल रेलवे स्टेशन ग्वालियर में ड्राइंग व निबन्ध प्रतियोगिता, बांदा में रेल संस्थान बांदा में ड्राइंग व निबन्ध प्रतियोगिता, ललितपुर में स्टेशन मैनेजर कार्यालय ललितपुर में ड्राइंग प्रतियोगिता केवल, उरई में स्काउट गाईड कार्यालय रेलवे कॉलोनी उरई में ड्राइंग प्रतियोगिता केवल होगी।