• अनुच्छेद 370 को हटाने के लाभों को गिनाया
    झांसी। केंद्रीय सहकारिता न्याय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक कश्मीर को महबूबा मुफ्ती व अब्दुल्ला परिवार व अलगाववादी लूटते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा कर इस लूट-खसोट को हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिया है जिससे इन परिवारों के साथ-साथ पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट गया है और इस अनुच्छेद केहटाने पर छाती पीट रहे हैं, किन्तु जम्मू-कश्मीर व लददाख की जनता उनके बहकाबे में नहीं आना चाहती। इसके पीछे जम्मू-कश्मीर व लददाख का राष्ट्र की मुख्यधारा से जुडऩा प्रमुख कारण है। इससे पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर व लददाख के वाशिंदों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और विकास की गंगा बहेगी। 50,000 रोजगार उपलब्ध कराने की वहां पर शुरुआत कर दी गई है। वहां की ग्राम पंचायतों में विकास के लिए केंद्र सरकार से सीधा खाते में धनराशि स्थानांतरित होगी, जिससे वहां विकास होगा।
    यहां भाजपा के कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग की गोष्ठी व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार के इस कदम ने जम्मू कश्मीर से आतंकवाद और भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। एनआरसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जिसमें हर कोई विदेशी घुसकर रहने लगे। घुसपैठियों के खिलाफ अभियान असम से शुरू किया है और जब तक पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर नहीं निकाल दिया जाएगा, यह अभियान जारी रहेगा। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 5 साल के केन्द्र सरकार के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया क्योंकि सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। देश में बढ़ती महंगाई के सवाल को मंत्री ने टाल दिया, किन्तु उनकी ही पार्टी के नेता द्वारा उत्तर प्रदेश में योग्यता की कमी बताए जाने को उन्होंने इसे गलत बताया। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में योग्यता की कोई कमी नहीं है, यही प्रदेश है जहां से तीन-तीन प्रधानमंत्री मिले हैं।