• झांसी मीडिया क्लब सहित विविध संगठनों ने दिया समर्थन
    झांसी। शिवपुरी मार्ग पर झांसी सीपरी बाजार में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सीपरी बाजार के व्यापारियों द्वारा बेमियादी अनशन में झांसी मीडिया क्लब सहित विविध संगठनों का समर्थन मिलने से मुददा तूल पकडऩे लगा है। आज तीसरे दिन व्यापारियों ने कपड़े उतार कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारी ने संतोष साहू ने प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा दुखी होकर चेतावनी देते हुए कहा कि अब यह मुद्दा खत्म होगा या फिर उनकी लाश उठाने के लिए प्रशासन तैयार रहे।
    अधूरे पुल के नीचे धरना आंदोलन स्थल पर आज झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने व्यापारियों की समस्याओं को कलम के माध्यम से उठा कर समर्थन देने का आश्वासन दिया। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर आदि ने समर्थन दिया। भानू सहाय ने बताया कि उन्होंने कभी ओवर ब्रिज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, पुतला दहन किया था, जब कहीं जाकर यह ओवर ब्रिज मिला। आज यह ओवर ब्रिज सीपरी बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप बन गया है। आज इस ब्रिज के निर्माण का कार्य छह साल बाद भी अधर में लटका है। इनके अलावा कई अन्य संगठनों ने व्यापारियों के समर्थन में हुंकार भरी।