झांसी। एनसीआरएमयू के कॉलोनी केयर कमेटी के सदस्य जगत पाल सिंह यादव ने मण्डल रेल प्रबन्धक का ध्यानाकर्षित करते हुए बताया कि एक ओर तो सरकार स्व’छ भारत अभियान चला रही है और रेलवे भी स्व’छ भारत अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है वहीं दूसरी ओर रेलकर्मी कालोनी में गंदगी में रहने को मजबूर हो रहा है। हालत यह है कि कॉलोनी की सभी सड़कों पर जल भराव और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सड़कों पर भरे जल में डेंगू के म’छर पल रहे हैं। इस ओर कई बार रेल प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया गया। इस संबंध में कई पत्र भी लिखे, किंतु रेल प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। रेल प्रशासन शायद अपने कर्मचारियों के डेंगू की चपेट में आने का इंतजार कर रहा है जबकि कागजों में रेल कालोनी में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मण्डल रेल प्रबन्धक से कालोनियों का दौरा कर वास्तविकता से रू-ब-रू होने व साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की अपील की है।