• पटरी पर रखे बोल्डर से टकराया इंजन, केटिलगार्ड क्षतिग्रस्त
    झांसी। उमरे के झांसी-दिल्ली रेल मार्ग पर झांसी मण्डल में चिरूला के होम सिंगनल के निकट १२६२७ कर्नाटक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी, किन्तु यात्रियों मेंं अफरा-तफरी मच गयी। होम सिंगनल के निकट पटरी पर रखे बोल्डर से १२६२७ कर्नाटक एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया। इस घटना में इंजन का केटिलगार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कर्नाटक एक्सप्रेस का इंजन हटा कर मालगाड़ी का इंजन लगा कर चलाया गया। इसके कारण कर्नाटक एक्सप्रेस के पीछे चली आ रही लगभग आधा दर्जन गाडिय़ां प्रभावित रहीं।
    दरअसल, बैंगलोर से चल कर न्यू देहली जा रही १२६२७ कर्नाटक एक्सप्रेस झांसी से चल कर जब आगे बढ़ रही थी और करारी से निकल चिरूला होम सिंगनल पर पहुंची तभी लगभग सवा पांच बजे चालक ने इंजन के अगले हिस्से से कोई भारी वस्तु को टकराने की आवाजा सुनायी दी। इस पर उसने गाड़ी को रोक दिया। जांच करने पर पता चला कि पटरी पर रखे कोई बोल्डर पत्थर से इंजन का कैटिलगार्ड टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी जानकारी चालक ने कण्ट्रोल रूम को दी। ट्रेन के चिरूला पर रुकने पर उसके पीछे आ रही गाडिय़ों को रोक दिया गया।
    इसके बाद जांच करने पर ट्रेन के इंजन को हटा दिया गया और उसके स्थान पर डाउन की मालगाड़ी का इंजन निकाल कर लगाया गया। मालगाड़ी के इंजन से कर्नाटक एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके बाद उसके पीछे लगी गाडिय़ों को एक-एक कर निकाला गया। इस घटना के कारण १२७१५ नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, २२२२१ राजधानी एक्सप्रेस, १२४३७ सिकन्दराबाद राजधानी एक्सप्रेस, १२१८९ महाकौशल एक्सप्रेस, १२६४९ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस आदि गाडिय़ां प्रभावित रहीं। पटरी पर बोल्डर किसने रखा व उसके पीछे क्या उददेश्य था की जांच की जा रही है।