• महिला संगोष्ठी में लिया संकल्प, दीपावली तक सभी 60 वार्डों में चलेगा अभियान
    झांसी। जिला जनकल्याण महासमिति, रानी झांसी फाउंडेशन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिला प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारियों की संगोष्ठी में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दीपावली पर प्लास्टिक निर्मित कोई भी सजावटी अथवा अन्य सामान नहीं खऱीदेंगे और न किसी को खरीदने देंगे। इसके लिए आज से ही नगर के सभी 60 वार्डों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही त्योहारों पर साफ सफाई के दौरान भारी मात्रा में निकलने वाले कचरे को सड़क पर न फेंक कर डोर टू डोर एजेंसी को देंने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जन जागरूकता अभियान से जुड़कर स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
    संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार तिवारी ने प्लास्टिक कचरे की भयावहता व मानव व पशुओं के जीवन में इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जल्दी से अपनी आदतों में सुधार लाने पर जोर दिया। संगोष्ठी में मिल्ली भट्ट, पल्लवी शर्मा, शीलू सिंह, नीलम शर्मा ने वृक्षारोपण करने की रस्मअदायगी न करते हुए रोपित पौधों को बड़ा करने की भी जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सब कुछ सरकार पर या विभागों पर नहीं छोडऩा चाहिए। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान से जुड़ी विभिन्न सक्रिय नारी शक्ति को स्वच्छता कैप पहनाकर सम्मानित भी किया गया। अंत में सभी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में झांसी नंबर वन बनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं मे प्रमुख रुप से ज्योति सिंह, रिमा पुलैया, हेमा श्रीवास, काजल परिहार, रुचि यादव, नीरजा वर्मा, वर्षा बुन्देला, हेमलता, शिवानी, चांदनी, रौली पुलैया ने अपने विचार व्यक्त किए।