• 14 से 17 नवम्बर को होगी प्रतियोगिता, जुटेंगे देश-विदेश से प्रतिभागी
    झांसी/ग्वालियर। टीम बुंदेलखंड बिगनर्स और रेलवे इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 17 नवम्बर के बीच ग्वालियर में आठवीं अखिल भारतीय वीसीआरसी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। समिति के आयोजन सचिव सुरेन्द्र घुरैया ने बताया कि टूर्नामेंट में पूरे देश से 36 टीमें इस टूर्नामेंट में लगभग 600 खिलाडिय़ों के साथ शिरकत कर रहीं हैं। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गत चैम्पियन एसईआर डेजलर्स और स्थानीय सितारों से सुस’िजत मेजबान बुंदेलखंड बिगनर्स के बीच खेला जाएगा।
    गौरतलब है कि वीसीआरसी-1991 में रेल मंत्रालय और एचआरडी मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुये इस कोर्स के अंतर्गत 10 वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से चयनित होकर 2 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करते थे। तत्पश्चात उनको रेलवे मे टिकट परीक्षक एवं वाणि’य लिपिक के पद पर पदस्थ किया जाता था। यही कारण था कि लगभग एक दशक से ‘यादा समय तक रेलवे स्टेशनों पर 18 वर्ष के कम उम्र के कर्मचारी भी कार्य करते नजर आते थे। रेल मंत्रालय द्वारा यह कोर्स 2002 मे बंद कर दिया गया। देश को दिये होनहार प्रशासनिक अधिकारी कम उम्र में शासकीय सेवा प्राप्त कर अपना भविष्य सुरक्षित करने के पश्चात इन लोगों द्वारा उ’च शिक्षा प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से देश में उ’चतम मुकाम हासिल किये हैं। रेल सेवा से त्यागपत्र देने के पश्चात भी इन लोगों का रेल प्रेम जग जाहिर है। देश विदेश मे कार्यरत लगभग 3500 मे वीसीआरसियन में से लगभग 1000 रेल सेवा छोड़ चुके हैं पर इस प्रकार वार्षिक आयोजनों में इनका आना लगातार जारी है। वर्तमान में लगभग 300 से ‘यादा सदस्य आईएएस, आईपीएस सहित कई अन्य प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं। ग्वालियर मे ही पदस्थ रहे भरत यादव आईएएस, सीताराम गुप्ता आईसीएलएस, मुहम्मद इरफान आयकर अधिकारी, अमित जैन सेंट्रल एक्साइज के पदों को सुशोभित कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में अमेरिका से भी आ रहे हैं खेलने। टीम हैदराबाद हाक्स के कल्याण अमेरिका मे कार्यरत हैं, वह हर साल अपने साथियों से मिलने एवं इस तरह के आयोजनों में शिरकत करने आते हैं। प्रतियोगिता का समापन 17 नवम्बर को किया जाएगा।