झांसी । प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के तत्वावधान में जिला अस्पताल झांसी वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर रहे डॉ गजेंद्र कुमार निगम की सीएमओ झांसी के पद पर पदोन्नति होने पर अस्पताल के समस्त स्टाफ और कर्मचारियों ने रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा देकर सम्मान कर विदाई की। इस अवसर पर निदेशक चिकित्सा डॉ सुमन बाबू मिश्रा, अपर निदेशक चिकित्सा रेखा रानी, सीएमएस रजनी जसोरिया सहित अनेक चिकित्सक व स्टाफ इत्यादि मौजूद रहे। अंत में पीएमएस झांसी शाखा के सचिव डॉ एसके गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व गत दिवस डॉ. निगम ने सीएमओ पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि डॉ. निगम इससे पहले जिला चिकित्सालय मेें सितम्बर १७ से वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे। पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील प्रकाश को शाासन ने यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। इस पर डॉ. निगम द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया।