झांसी। पं. विश्वनाथ शर्मा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर झांसी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ५वीं स्व. अखिल बंसल स्मृति अंतर जनपदीय आमंत्रण अण्डर-१९ क्रिकेट प्रतियोगिता में आज झांसी ब्लू ने झांसी रेड को ७ रनों से बेहद रोमांचक मैच में पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये झांसी ब्लू की टीम २१वें ओवर में सभी विकेट खोकर ८० रन ही बना सकी। जिसमें रिषभ यादव ने २२ रन और सौरभ रायकवार ने अंतिम क्षणों में १५ रनों का योगदान दिया। झांसी रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुये अनिकेत प्रजापति ने शानदार गेंदबाजी करते हुये १७ रन देकर ४ विकेट और धर्मेन्द्र कुशवाहा ने ३ विकेट, आदित्य और अभिषेक यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 
 जबाव में विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी रेड की टीम २९वें ओवर में ७३ रन पर ही सिमट गयी। जिसमें अमरदीप सलूजा ने सर्वाधिक २३ रन और सचिन सोनी ने १३ रनों का योगदान दिया। झांसी ब्लू की ओर से गेंदबाज करते करण कुशवाहा और श्रीकांत ने दो-दो विकेट, सचिन यादव, सौरभ घावरी, आकाशदीप पटेल और अजीत प्रताप ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर संघ के निदेशक /सचिव बृजेन्द्र यादव, परवेज खान, पीयूष नामदेव, सुरेन्द्र कुमार, मंजूश झा आदि उपस्थित रहे। 
 
		











