झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टकटौली में गुरुवार की सुबह लगभग एक दर्जन गोवंश की मौत से सनसनी फैल गयी। गौवंश की मौत की वास्तविकता की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
दरअसल, आज प्रात: ग्रामीणों ने मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टकटौली में एक स्थान पर लगभग एक दर्जन गोवंश के शव पड़े देखे। इसकी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी और पुलिस के अलावा उप जिलाधिकारी आदि मौके पर पहुंच गए। मृत गायों को घटना स्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर लापरवाही करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि गायों कि मौत कीट नाशक मिले खादय पदार्थ के खाने से हुई है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ प्रकरण कायम करा कर कार्यवाही की जाएगी।