• बुमुमो ने सांसद द्वय को दिया साधुवाद
    झांसी। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा की बैठक केन्द्रीय कार्यालय में इं. अखिलेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिसमें बुन्देलखण्ड राज्य को लेकर सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के सम्बन्ध में विस्तारित चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव ने बताया कि पूर्व में जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि बिना बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं है और वे स्वयं पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के समर्थक हैं। हाल ही में राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी राज्यसभा में पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग उठाई इसके लिये सांसद द्वय साधुवाद के पात्र है।
    भार्गव ने कहा कि सरकार विभिन्न सूचना माध्यमों से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का जो क्षेत्र मान रही है उसमें प्रयागराज, फतेहपुर, कौशम्बी, मिर्जापुर, संतकबीर नगर, सोनभद्र, कानपुर, कानपुर देहात, औरेया सम्मिलित करना चाहती है जो न तो व्यवहारिक है और न ही भौगोलिक दृष्टिकोण एवं सांस्कृतिक रूप से उचित है। उक्त बुन्देलखण्ड राज्य को बुन्देलखण्ड की जनता किसी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को मध्य प्रदेश के दतिया, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी,छतरपुर, पन्ना, सतना व अशोक नगर एवं भिण्ड जिले के कुछ भाग एवं उत्तर प्रदेश के झांसी, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर एवं बांदा जो कि भाषा और सांस्कृतिक रूप से बुन्देली है को लेकर पृथक नव बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण करना चाहिये। बैठक में मनीष गुप्ता, अमृत प्रसाद, सतेन्द्र पटेल, हफीज अहमद, यज्ञपाल सिंह, नरेश बुन्देला, पंकज मिश्रा, अवधेश अहिरवार, शाहिद खान, शकील खान, सुभाष कुशवाहा,विवेक कुमार, सुनील, जितेन्द्र, नरेश कुमार तिवारी, अनूप दुबे, कफील अहमद, भानुदत्ता, भारत सिंह, राजकुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन बु.मु.म. छात्र पंचायत के अध्यक्ष विजय सिंह साहू एड. ने आभार बु.मु.म. महानगर अध्यक्ष अनिल पाठक एड. ने व्यक्त किया।