झांसी। गणतन्त्र दिवस परेड 2020 हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका चांदनी खान का अनिन्तम चयन होने पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. वी. के. सहगल, कुलसचिव नारायण प्रसाद, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी द्वारा कुलपति कक्ष में सम्मानित किया गया।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय झाँसी की छात्रा चाँदनी खान ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के गणतन्त्र दिवस परेड के चयन हेतु ग्वालियर में आयोजित प्री. आर. डी. कैम्प में अपनी प्रतिभा के माध्यम से उत्तर प्रदेश से चयनित 12 स्वयं सेवकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्री.आर.डी. में प्राप्त गोल्ड मैडल को पहनाकर प्रभारी कुलपति प्रो. सहगल ने चांदनी का सम्मान किया, वहीं कुलसचिव द्वारा सम्मानपत्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर चांदनी को सम्मानित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने प्रभारी कुलपति व कुलसचिव को एनएसएस की आर. डी. परेड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यकम अधिकारी डॉ. मुहम्मद नईम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिली भट्ट, डॉ. आशुतोष द्विवेदी, डॉ. उमेश कुमार भी उपस्थित रहे।