झांसी। एनसीआरएमयू टीआरएस/डीजल शाखा में मासिक प्रबन्ध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उससे पूर्व डीजल लोको शेड का सामूहिक भ्रमण कर कर्मचारियों के कल्याण से जुड़ी समस्याओं का अवलोकन कर सूचीबद्घ किया। इसके पश्चात शाखा अध्यक्ष का बृजमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार सुपरवाईजर क्रमश: पीके सिंह, कुलदीप सिंह, वसीम अहमद व राजकुमार पाल ने एनसीआरएमयू की कार्यशैली से प्रभावित होकर शाखा में अपनी आस्था व्यक्त करते हुये सक्रिय सदस्यता ग्रहण की एवं शाखा के साथ हर संभव भाग लेने व क्रियाकलापों में सहयोग की निष्ठा व्यक्त की। बैठक में स्थानी समस्याओं जिसमें विद्युत ग्रेड १९०० से २४००, मैकेनिकल ग्रेड १९०० से २४००, मैकेनिकल ग्रेड १८०० से १९०० एवं विद्युत ग्रेड १८०० से १९०० में पदोन्नति को लेकर चर्चा हुई तथा जिनका ट्रेड टेस्ट हो चुका है उनकी पोस्टिंग दिसम्बर १९ तक कराये जाने में शाखा के प्रयासों पर रणनीति पर चर्चा की। शाखा सचिव डीके खरे ने उक्त समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये अतिशीघ्र पोस्टिंग एवं खाली पदों का अस्सिमेंट कराकर भरे जाने की बात कही। कामरेड अरूण दीक्षित ने शेड की समस्याओं पर विचार व्यक्त किए। बैठक में का. केके सिंह, का. राजकुमार शर्मा, एके. द्विवेदी, अनिल कनौजिया, आयाज खान, प्रदीप पाल, मृदुल गुप्ता, बिहारीलाल, राजेश सिंह, मुकेश मीणा, ध्यानचन्द तेज सिंह मीणा, राजबहादुर यादव, शंकर सिंह, बृज शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन कामरेड जसवंत सिंह ने व आभार शाखा अध्यक्ष कामरेड बृजमोहन सिंह ने व्यक्त किया।