कैंडल मार्च निकाला दी श्रद्धांजलि, मांगा न्याय
झांसी। छात्रा खुशी को श्रद्धांजलि देने एवं शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नम आंखों से नगर के विविध वर्गों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला ताकि कोई और खुशी उनसे छीन न ले। न्याय की मांग को लेकर जब निकले मार्च से रानी लक्ष्मी बाई पार्क से इलाइट तक का मार्ग मोम बत्तियां के प्रकाश से भर गया।
गौरतलब है कि हंसराज पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी ने गुम हुए परिचय पत्र को कालेज द्वारा नहीं बनाए जाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया था। इस मामले में कालेज प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज सायं कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे नगर के गणमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, व्यापारियों, समाज सेवियों सहित विविध जाति-धर्म-वर्ग के लोगों ने एकत्रित होकर खुशी को श्रद्धांजलि दी एवं शिक्षा माफि याओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर पत्रकार भवन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, भाजपा महानगर के अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन एडवोकेट, महामंत्री प्रवीण कुमार जैन, निशांत शुक्ला, व्यापारी नेता शैलेंद्र जैन, संजय पटवारी, गुरजीत सिंह चावला, ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष रवीश त्रिपाठी, करुणा जी तीर्थ के मंत्री सुभाष जैन, राजेश जैन, ऋषभ जैन, सौरभ जैन, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रदीप जैन, बुंदेलखंड प्रेस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शीतल प्रसाद तिवारी, झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, दैनिक जागरण से रघुवीर शर्मा, विनोद जैन, चंद्रशेखर तिवारी, राहुल शास्त्री, दिगंबर जैन पंचायत समिति, जैन महासमिति, भारत विकास परिषद, जैन मिलन, महिला जैन संगठन, शाकाहार परिषद, ब्राह्मण महासभा, बुंदेलखंड प्रेस वेलफेयर सोसाइटी, झांसी मीडिया क्लब, चतुर्दशी ग्रुप आदि विभिन्न संगठनों ने अपने बैनर पोस्टर निकाल कर कैंडल मार्च में भाग लिया और खुशी को श्रद्धांजलि दी। इलाइट चौराहे पर कार्यवाही ना होने से खेद खिन्न होकर नागरिकों ने जोरदार नारे लगाए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस तरह इलाइट चौराहे पर एवं लक्ष्मी पार्क में दोनों जगह मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में मृतक खुशी जैन की बड़ी बहन और छोटा भाई दोनों को देखकर लोगों की आंखों में बस आंसू देखे गए।