झांसी : झांसी से होकर गुजरने वाले चार प्रमुख नेशनल हाईवे झांसी-कानपुर, झांसी-ग्वालियर-आगरा-दिल्ली, झांसी-खजुराहो और झांसी-शिवपुरी देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ने वाले अहम मार्ग हैं.इन हाईवे पर दिन-रात भारी यातायात रहता है.इसी क्रम में झांसी-कानपुर और झांसी-शिवपुरी नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य पिछले कई महीनों से जारी है, लेकिन अधूरा निर्माण और काम की बेहद धीमी रफ्तार ने लाखों वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है.
इन दोनों नेशनल हाईवे के पीक प्वाइंट पर बन रहे फ्लाईओवर के नीचे बनाए गए डायवर्जन से वाहनों को सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस के सिपाहियों पर है. निर्माण कार्य की सुस्त गति के कारण उड़ती धूल और अव्यवस्था के बीच 8 से 10 घंटे की ड्यूटी उनके लिए किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है. दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है.











