“भूले-बिसरे खेलों से युवाओं की सुर-ताल तक”

0
27

प्रयास युवा महोत्सव 10 से 14 जनवरी तक 

झांसी। सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था “प्रयास: सभी के लिए” के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रयास युवा महोत्सव 2026 की जानकारी सिविल लाइन स्थित श्री रामनाथ गेड़ा हॉल में रामबाबू शर्मा व संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने दी। संचालन संयुक्त रूप से रामकुमार लोहिया और पवन नैयर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महोत्सव के निर्देशकों और संयोजक गणों ने विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इसके उद्देश्य और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने बताया कि “प्रयास युवा महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक जड़ों से नई पीढ़ी को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। आज जब आधुनिकता की दौड़ में हमारी परंपराएँ पीछे छूटती जा रही हैं, ऐसे में भूले-बिसरे भारतीय खेलों और लोक संस्कृति को पुनर्जीवित करना समय की आवश्यकता है।”

मुख्य कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र दीवान ने बताया कि यह पंच दिवसीय महोत्सव 10 जनवरी से 14 जनवरी तक झांसी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सभागारों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा—“महोत्सव की प्रत्येक गतिविधि इस सोच के साथ तैयार की गई है कि युवा प्रतिभा को मंच मिले और संस्कृति को सम्मान। बच्चों, युवाओं और समाज के हर वर्ग को इसमें सहभागिता का अवसर दिया गया है।

”संस्था के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने कहा—“प्रयास संस्था का उद्देश्य केवल आयोजन करना नहीं, बल्कि समाज में संस्कार, समरसता और सांस्कृतिक चेतना का संचार करना है। यह युवा महोत्सव आने वाली पीढ़ी को आत्मगौरव और भारतीयता से जोड़ने की दिशा में एक विनम्र प्रयास है।”

उन्होंने आगे बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 10 एवं 11 जनवरी को बालक-बालिकाओं के लिए भूले-बिसरे पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएँ, 12 जनवरी को पारंपरिक भूले बिसरे खेल विषय पर भाषण प्रतियोगिता, 13 जनवरी को युवाओं के लिए “बुन्देलखण्ड की सुमधुर आवाज़” एवं “बुन्देलखण्ड की नृत्य प्रतिभा” प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। महोत्सव का समापन 14 जनवरी को दीनदयाल सभागार में भव्य सांस्कृतिक-सांगीतिक संध्या एवं सम्मान समारोह के साथ होगा जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अंत में कार्यक्रम संयोजक नवीन श्रीवास्तव और राकेश मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मीडिया के सहयोग से ही ऐसे सामाजिक-सांस्कृतिक प्रयास जन-जन तक पहुँच पाते हैं।

इस दौरान संस्था सदस्य संरक्षक राजेन्द्र अग्रवाल रज्जू भैया, निवर्तमान अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी, पूर्व अध्यक्ष सुनील खरे, कोषाध्यक्ष एड. दिनेश वर्मा, कुलदीप सिंघल, अशोक अग्रवाल पी एन बी, सुजीत अग्रवाल, बी पी नायक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here