इलाहाबाद। भारतीय रेल राष्ट्र की सबसे बड़ी यातायात सुविधा प्रदायक संगठन है। यह संपूर्ण राष्ट्र की कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रभावी योगदान के लिए श्रृंखलाबद्ध तरीके से नवीनतम तकनीकों और नवाचारों का प्रयोग कर रहा है साथ ही संपूर्ण राष्ट्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियो का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में उमरे द्वारा प्रयोग किए जा रहे कुछ प्रमुख नवीनतम प्रयोग एवं नवाचार इस प्रकार हैं- अस्पतालों में टॉकबैक सुविधा:- झांसी मंडल रेलवे अस्पताल कोविड -19 के मद्देनजर टॉक बैक व्यवस्था लगाई गई है। यह व्यवस्था माइक्रोफोन और स्पीकर का उपयोग करते हुए संवाद को आसान बनाती है शीशे के पार्टीशन द्वारा फिज़िकल सेपरेशन से सामाजिक दूरी के मानको के पालन को भी सुनिश्चित किया जा रहे हैं। हैंडस फ्री सोप एवं वॉटर डिस्पेंसिंग प्रणाली:- हाथ धुलते समय नलों की टोटियों का हाथों से सीधे संपर्क समाप्त करने के लिए पैडल ऑपरेटेड सोप एवं वॉटर डिस्पेंसिंग प्रणाली विकसित कर उत्तर मध्य रेलवे में उसे कई कार्यस्थलों पर लगाया गया है |आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ट्रेन ऑपरेशन में नवाचार का प्रयोग:परिचालन कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अत्यधिक आवश्यक सामग्रियों को गंतव्यों तक पहुचाया जा रहा है। जैसे न्यू कटनी तक वेंटीलेटर, टेस्टिंग हेतु कवरऑल के सैंपल डीआरडीओ ग्वालियर तक, पटना एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को दवाएं एवं मास्क आदि का खाली बॉक्सएन, कंटेनर एवं बीसीएन रेकों के माध्यम से परिवहन। इसके अलावा इंटरज़ोनल मालगाड़ियो और पार्सल ट्रेनों के अलावा उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज-झांसी (बरास्ता मानिकपुर, बांदा) के मध्य पार्सल ट्रेन का टाइमटेबल आधार पर 14 अप्रैल तक संचालन किया जा रहा है। लोकोमोटिव का सैनेटाइजेशन, क्रू लॉबियों में नवाचार, एवं रनिंग स्टाफ की राउंड ट्रिप ड्यूटी :- लोकोमोटिव की सघन सफ़ाई, चालक दल लॉबी में नवाचार और रनिंग स्टाफ के लिये राउण्ड ट्रिप यात्रा का प्रावधान-लोको शेड में सघन सफ़ाई के अलावा सभी station जहां पर चालक दल बदले जाते हैं ऐसे सभी पोईंट पर सभी लोकोमोटिव को साफ किया जा रहा है। CMS पर चालक दल की बुकिंग क्रू बूकिंग कंट्रोलर द्वारा की जा रही है जिससे चालक दल द्वारा CMS उपकरण को छूने से बचा जा सके। Breathalyzer परीक्षण के स्थान पर चालक से एक स्व घोषणा के आधार पर गाड़ी चलाने की अनुमति दी गयी है। चालक दल की अपने बेस स्टेशन पर वापसी कर सुनिश्चित करने के लिए छोटे राउंड-ट्रिप ड्यूटी पर मालगाड़ी में चालक एवं guard की बुकिंग की जा रही है। प्रत्येक ड्यूटी चक्र के बाद सभी कर्मचारियों को 30 घंटे का आराम दिया जा रहा है। चालक दल और आवश्यक कर्तव्यों के लिए आने वाले अन्य सभी कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग पहले से ही है। ट्रैक रिकॉर्डिंग मशीनों से प्राप्त डाटा के आधार अनुरक्षण से सुरक्षित रेल पथ सुनिश्चित किया जा रहा है-
सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए पी-वे या रेल पथ का उचित रखरखाव सबसे महत्वपूर्ण है। सामाजिक दूरी के मानदंडो का निर्वहन हेतु न्यूनतम स्टाफ की आवश्यकता के साथ माल और पार्सल ट्रेनों की सुरक्षा और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए, ट्रैक रिकॉर्डिंग उपकरण (ट्रैक रिकॉर्डिंग कार और ओएमएस) का व्यापक उपयोग कर रेल लाइन में रखरखाव इनपुट की आवश्यकता वाले स्थान की पहचान की जा रही है और इन स्थानों पर सही अनुरक्षण इनपुट सुनिश्चित किया जा रहा है जिससे मालगाड़ियों का संचालन लगातार सुरक्षा के साथ हो सके। मशीनों पर आधारित यह अनुरक्षण लाँकडाउन के दौरान अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है।सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी महत्वपूर्ण दायित्वों के पालन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का अधिकाधिक उपयोग:-
सभी बैठकें, समीक्षाएं, ट्रेनिंग, आदि के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु विशीष्ट ऐपों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से सभी अधिकारी या कर्मचारी अपने कार्यस्थलों या घरों से जुड़ सक रहे हैं। यह सामाजिक दूरी के सभी मानकों को पूरा करते हुए प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने में अत्यधिक लाभदाई सिद्ध हो रहा है।