झांसी
। मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, झाँसी के सदस्य एवं जीवनधारा फॉउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा जी.आर.पी थाना प्रांगण झाँसी मे थानाध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंह, जीवनधारा फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी की उपस्थिति मे राजकीय महिला महाविद्यालय के आचार्य डॉ.बी.बी.त्रिपाठी एवं रानी लक्ष्मीबाई अर्बन कापरेटिव बैंक के निदेशक मनीष पाठक ‘पप्पन ‘ के सौजन्य से लाक डाउन में समाचार पत्र वितरकों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न तथा फेस मास्क प्रदान कर राहत पहुंचाने का काम किया। इस दौरान डी.आर.यू.सी. सी. सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने समाचार पत्र वितरकों की कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में भी प्रतिदिन सभी को देश दुनिया के हाल से अवगत कराने हेतु अखबार वितरण रहे हैं। उन्होंने सभी से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से फैली इस वैश्विक महामारी को सभी वर्गों को साथ मिलकर मिटाना होगा। इस अवसर पर सोम तिवारी, आनन्द उपाध्याय, आशीष दुबे, अजय साहू, सोनू राय एवं गौरव शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।










