झांसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अशोक जैन ने आयकर विभाग को उद्योग और व्यापार से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए हैं। उन्होंने आयकर विभाग द्वारा सुझाव वाली प्रक्रिया को व्यापारी वर्ग और उद्योगपतियों को जोड़ने के लिए एक अच्छा प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि उनके विचार से सरकार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने हेतु एवं व्यापारियों के सम्मान के लिए तथा व्यापारियों के सामने आने वाली दिक्कतों को दूर करने की व्यवस्था हेतु छोटे-छोटे व्यापारियों को व्यापार मंडल के सहयोग से उनके साथ बैठकर उनके सामने आने वाली परेशानियों को दूर करने के साथ साथ unko Aaykar ka sadasya Banaya Jaaye इसके लिए आयकर विभाग में आने वाले हर व्यापारी को बिना अनुमति के किसी भी आयकर अधिकारी से मिलने दिया जाए जिससे व्यापारियों में आत्मविश्वास हो सके और वह दिल खोलकर आपके साथ जुड़ सकें। वास्तविकता यह है नोटबंदी से लेकर आज तक कुछ प्राकृतिक कुछ आर्थिक परेशानियों के कारण व्यापारी अत्यधिक परेशान है अगर व्यापारियों के हित में बेंक अपना व्याज छोड़कर मूलधन की किस्त बना ले। इसी प्रकार विधुत बिभाग भी अपने बिलों से बिजली का मूल्य के अलावा बाकी सारे चार्ज हटा ले House Tax ,water tax bhi tax में vyapariyon ko छूट pradan karen to तो हो सकता है कि उद्योग और व्यापार में तेजी से गति आ जाए
इसके साथ-साथ निम्न बातों पर भी ध्यान दिया जाए
1- दो हजार सत्रह अट्ठारह वित्तीय वर्ष के आयकर जमा होने की तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी जानी चाहिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।
2-वित्तीय वर्ष 2019 20 के सारे आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट की तारीख 31 मार्च 2021 कर देनी चाहिए।
3-वित्तीय वर्ष 2019 -20 के सारे टीडीएस रिटर्न दाखिल करने की तारीख 30 सितंबर 2020 कर देनी चाहिए।
4-वित्तीय वर्ष 2017 18 एवं उसके आगे के वर्ष कि कोई भी स्कूटनी नहीं होना चाहिए। फिलहाल के लिए किसी भी उपभोक्ता के खिलाफ कोई भी सर्वे एवं छानबीन की प्रतिक्रिया को स्थगित कर देना चाहिए।
5- lockdown ki vajah se आयकर दाताओं ने काफी बड़ा नुकसान उठाया है जिस कारण आयकर विभाग को उन सभी को कुछ छूट आयकर में देनी चाहिए।