झांसी। विश्व हिंदू महासंघ उत्तरप्रदेश की बैठक सिद्धेश्वर पीठ झांसी में आचार्य महंत हरिओम पाठक धर्माचार्य प्रदेश प्रमुख विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के संयोजन में आहूत की गई जिसमें महाराष्ट्र के पालघर में तीन साधुओं की नृशंस हत्या पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही असली अपराधियों को नही पकड़ा गया तो विश्वहिंदू महासंघ के कार्यकर्ता पूरे देश से पालघर के लिए कूच करेंगे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षपीठाधीश्वर महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को नमन कर बड़ा आंदोलन करेंगे ।
बैठक को फोन से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, महामंत्री ओमप्रकाश यादव, रविन्द्र नाथ, दुर्वासा नन्द, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष महंत मुकेश नाथ, मध्यप्रदेश के प्रमुख राज नाथ, पप्पू नाथ, गुजरात के प्रदेश प्रमुख कांतिलाल, राजस्थान से सुनील योगी , हरियाणा से मार्कण्डेय यादव , उत्तरप्रदेश कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, अतुल सिंह, चौधरी योगेंद्र सिंह, श्याम विहारी अबस्थी , अरुण सिंह साधु, राजेश सिंह श्रीनेत, रवि शंकर अगरिया ,पवन जैन शिवाजी ने मार्ग दर्शन दिया ।
संचालन ठा0 बीरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष झांसी व आभार दिलीप पांडेय महानगर अध्यक्ष ने व्यक्त किया ।।