झांसी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानगर की शांति कुंज कॉलोनी स्थित हीरामन धाम पर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। जिससे मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। भंडारे में आए श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद एवं हीरामन बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस दौरान मंदिर के पुजारी उदय नारायण कुशवाहा (भगत जी) ने बताया कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है। यहां समय- समय भंडारा, अखंड रामायण पाठ, गोट गायन एवं भजन – कीर्तन जैसे कार्यक्रम होते रहते हैं। धाम पर माह की प्रत्येक चतुर्थी को हीरामन बाबा का दरबार लगता है। जिसमें दूर – दूर से श्रद्धालु आते हैं। बाबा उनकी फरियाद सुनते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य समाज में एकता और आध्यात्मिकता का संदेश फैलाना है।
इस मौके पर रामसेवक यादव भगत जी, सुरेश भगत जी , सुगर सिंह गोटिया, भूरे यादव गोटिया, सीनियर एडवोकेट घनश्याम दास कुशवाहा, एडवोकेट अनुरुद्ध नायक, जगदीश कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।













