झांसी। नगर में जमीनों पर कब्जे को लेकर चर्चाओं में चल रहे सेवा निवृत लेखपाल कमलाकांत नायक और उसके साथी बिहारी लाल के खिलाफ थाना नवाबाद में 20 लाख से अधिक रकम हड़पने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर शिव परिवार कॉलोनी निवासी अब्दुल कदीर खान ने एसएसपी को दिए पत्र में बताया था कि उन्होंने वर्ष 2018 में होशंगाबाद निवासी बिहारी लाल पालीवाल से एक प्लॉट का सौदा किया था। जिसमें सेवानिवृत लेखपाल कमला कांत नायक भी शामिल थे। सौदा होने के बाद पीड़ित अब्दुल कदीर ने 13 लाख कुछ रुपया बिहारी लाल को दिया था। इसके बाद और भी रुपया दिया। लेकिन उन्हें वांछित प्लाट नहीं मिला। इस पर पीड़ित ने न्यायालय में बाद दायर कर दिया। जिस पर न्यायालय ने विपक्षियों को अब्दुल कदीर का पैसा वापस करने का वाद दायर करने का आदेश दिया।
पीड़ित का आरोप है कि सेवा निवृत लेखपाल कमला कांत ने उन्हें भरोसे में लेकर कहा आपके रुपए मिल जाएंगे और षड्यंत्र के तहत उनसे हस्ताक्षर करवा कर न्यायालय में दायर बाद में समझौता करा लिया और उनका 20, 21, 910 रुपए हड़प लिया। जब उन्होंने अपने रुपए मांगे तो आरोपियों ने धमकाते हए कहा कि अगर रुपए मांगे तो तम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे। एसएसपी के आदेश के बाद नवाबाद थाना पुलिस ने सेवा निवृत लेखपाल कमलाकांत नायक और बिहारी पालीवाल के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।













